देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी नकल अध्यादेश के तहत कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पटवारी भर्ती परीक्षा को संदेहास्पद बनाने के भरसक प्रयास किए। सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में एक लाख तीन हजार छात्र-छात्राओं, बेटी-बेटियों और भाई-बहिनों ने भाग लिया है। मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। लोक सेवा आयोग और जिला प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतने सारे संदेहों के बीच में और तमाम प्रकार की मनगढ़ंत चीजें उछाले जाने के बावजूद परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा न हो, इसके लिए कुछ लोगों की तरफ से हर प्रकार का जाल बुना गया। माहौल को खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होकर ऐसे तत्वों को मंसूबों पर नापाक किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फिर विश्वास दिलाया कि जो नकल अध्यादेश राज्य में लागू हुआ है उसके तहत सारी प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और नकल विहीन होंगी। अब पूरी तरह से योग्य छात्र-छात्राओं को जगह मिलने वाली है। जो भ्रामक खबर फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।