खटीमा। बीती देर शाम खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के पास एक इनोवा कार शारदा नहर में गिर गई, दुर्घटना में कार चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला द्रोपति लोहिया हेड पावर हाउस में नौकरी करती थी। देर शाम अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते अपने घर वापस एक्स पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद द्रौपति के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की।
जिस पर उसे कार लोहियाहेड पावर चैनल के पास कार शारदा नहर में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, मृतकों में महिला द्रोपति उसकी बेटी भाई के दो बच्चे व कार चालक शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम हेतु खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है। दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर है।
मृतकों का विवरण
मृतक द्रोपति देवी उम्र 34 वर्ष वाइफ ऑफ देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी।
ज्योति पुत्री स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहियाहेड, खटीमा।(मृतका द्रोपदी की बेटी)
मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा। (कार चालक)
दीपिका पुत्री मोहन चंद, उम्र 7वर्ष , निवासी अंजनिया, चकरपुर, खटीमा।
सोनू उम्र 5वर्ष,पुत्र मोहन चंद, निवासी अंजनिया, चकरपुर,खटीमा।