Breaking News
मुख्य सचिव ने जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट में स्थानीय महिलाओं को शामिल करने के दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश को मिला 76वां जिला, नाम होगा ‘महाकुंभ मेला’
मुख्यमंत्री धामी ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मेरे गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर किया लांच
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल
आयुष्मान कार्ड से अब तक 12.32 लाख लोगों के इलाज पर 2289 करोड़ रुपये हुए खर्च
सीएम धामी ने दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया
योगा और रनिंग से कितना अलग है वर्कआउट, जान लीजिए ये कितना जरूरी
सीएम धामी ने की खलंगा मेला समिति को 5 लाख रुपए देने की घोषणा 
तेलांगना के फॉयर ब्रांड नेता टी राजा ने ट्वीट कर की सीएम धामी की जमकर प्रशंसा

एक अप्रैल को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दमोह में नए बस स्टैंड निर्माण की रखेंगे आधारशिला

मध्य प्रदेश। दमोह में एक अप्रैल को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नए बस स्टैंड निर्माण की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। यह प्रदेश का पहला बस स्टैंड होगा जिसका निर्माण शुरू होने वाला है। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात धीरेंद्र शास्त्री के नगर आगमन की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। यह बहु प्रतीक्षित बस स्टैंड है, जिसके निर्माण का इंतजार दमोहवासी पिछले पांच साल से कर रहे हैं।

यह विधानसभा चुनाव इसी बस स्टैंड के मुद्दे पर लड़ा गया था और जब राहुल सिंह दमोह से विधायक बने और कांग्रेस की सरकार आई तो बस स्टैंड यथावत रखने की बात करते हुए राहुल सिंह ने 8 करोड़ की राशि से यहां पुराने बस स्टैंड का भूमि पूजन कर दिया था, लेकिन एक रुपये का काम भी वर्तमान बस स्टैंड पर नहीं हुआ।
15 महीने बाद ही पुनः भाजपा की सरकार बन गई और राहुल सिंह ने भी विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद पुनः नए बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई और नगर पालिका के द्वारा टेंडर निकाले गए और समय निकलने के साथ ही नए बस स्टैंड निर्माण की राशि भी 30 से बढ़कर 35 करोड़ हो गई और आखिर पांच साल के इंतजार के बाद निर्माण एजेंसी मिल गई और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बस स्टैंड निर्माण की तारीख तय हो गई और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा ही इस आधुनिक बस स्टैंड निर्माण का भूमि पूजन तय हुआ और एक अप्रैल की सुबह 9 बजे वह दमोह पहुंचेंगे। और भूमि पूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top