नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा की एक नामी सोसायटी के फ्लैट में 25 मई की शाम एक महिला को मृत पाया गया था. पुलिस को सूचना दी गई थी कि महिला ने ‘सुसाइड’ किया. वहीं मृतका के परिवार की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने एक IRS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. मृतका के परिवार ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना नोएडा सेक्टर-100 के लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की है. थाना सेक्टर 39 पुलिस को शनिवार, 25 मई की शाम को सूचना मिली थी कि सोसायटी में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. मृतक महिला की पहचान शिल्पा गौतम के तौर पर हुई. 37 साल की शिल्पा BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) में डिप्टी मैनेजर के पद पर थीं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिल्पा के परिवार को सूचित किया. परिवार ने इसे सुसाइड की बजाए हत्या बताया और इसका आरोप शिल्पा के साथ रहने वाले एक IRS अधिकारी पर लगाया. आरोपी IRS अधिकारी की पहचान आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर सौरभ मीना के तौर पर हुई है।
सौरभ और शिल्पा पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों डेटिंग ऐप से एक-दूसरे के करीब आए थे और लिव इन में रह रहे थे. IRS अधिकारी के खिलाफ परिवार की शिकायत में कहा गया है कि शिल्पा सौरभ से शादी के लिए कहती थीं. इसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद होता था. शिकायत में IRS अधिकारी पर शिल्पा के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।
जिस समय घटना हुई, उस समय आरोपी IRS अधिकारी के फ्लैट पर ही मौजूद रहने की बात कही जा रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी ने बताया है कि शिल्पा ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की. जब सोसायटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी IRS अधिकारी को 26 मई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की जांच जारी है।