देहरादून। राधास्वामी सत्संग घर के नीचे, कैमल्ज़ बैक रोड, मसूूरी पर, निर्माण सामाग्री पचहत्तर फीसदी सड़क घेरे हुए और उसे लोड करती जीपें, कोई आखिर यहां से गुज़रे कैसे ?
जीप के ड्राइवरों से रास्ता देने को कहें तो महानुुभाव अभद्रता करने को तत्पर। वैसे भी मसूरी में सारी कैमल्ज़ बैक रोड एवं माल रोड खुदी पड़ी है। गत वर्ष भी यही हुआ था। सड़कें बनती हैं और खोद दी जाती हैं विकास के नाम पर।
नित्य यही होता है, नियम, कानून ताक पर हैं।