Breaking News
भारत स्काउट एंड गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया 
राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन स्वर्णिम अवसर व चुनौती – मुख्य सचिव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 
सीएम धामी ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
रिवीलिंग लहंगा पहन नेहा मलिक ने इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का 
नरेंद्रनगर ब्लॉक के नौडू गांव में सड़क की सुविधा न होने से महिला का जंगल में ही हुआ प्रसव 
वजन घटाने के लिए कीटो डाइट है कारगर, इसका पालन करते समय खाएं ये 5 स्नैक्स
छठ महापर्व- पहाड़ से लेकर मैदान तक श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना
दून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा 

विकासखण्ड बीरोंखाल को मिली 19 करोड़ 26 लाख की योजनाएं

राज्य की तस्वीर को बदलेंगी सरकार की विकास योजनाएं: महाराज

बीरोंखाल (पौड़ी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में देश का सांस्कृतिक वैभव बढ़ रहा है। चन्द्र यान और सूर्य यान मिशन की सफलता के साथ साथ देश में जी-20 के शानदार आयोजन से भारत का चारों ओर यशोगान हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर निरन्तर कार्य कर रही है।

उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन ब्लाक मुख्यालय बीरोंखाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण, सिंचाई, और पंचायत विभाग की01926.56 लाख की लागत की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार की विकास योजनाएं उत्तराखंड की तस्वीर बदलने के साथ-साथ अगली सदी को उत्तराखंड की सदी बनाने में मिल का पत्थर साबित होंगी।

चौबट्टाखाल विधायक और कैबिनेट मंत्री महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बीरोंखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत 22.82 लाख की लागत से बनी राजकीय इण्टर कालेज ग्वीनखाल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 10 लाख के बैजरों चोखाल मुख्य मोटर मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों की ओर डामरीकरण कार्य, 32.10 लाख की मैठाणाघाट-जाखणी- तकुलसारी-रसियामहादेव-सौंफखाल-दिवोली-बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग पी0 22) के किमी0 1, 2 एवं 10 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण के कार्य, 15.35 लाख की मैठाणाघाट-जाखणी-तकुलसार-रसियामहादेव-सौफखाल-दिवोली बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग पी0 22) के किमी0 11 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण के कार्य, 498 लाख की लागत की स्व० गीतराम पोखरियाल मोटर मार्ग (मरचूला-सराईखेत-बैजरो- पोखड़ा-सतपुली मोटर मार्ग) राज्य मार्ग सं0 32 के किमी 79.00 ये 86.00, 87.00,93.00, 121.00 से 122.00 में पी0सी0 एवं किमी0 116. 00 से 120.00, 124.00 से 130.00 में एस०डी०बी०सी० द्वारा नवीनीकरण कार्य, 76.77 लाख की धनराशि की मैठाणाघाट-ढौर-जाखणी-तकुलसारी-रसियामहादेव-सौंफखाल-दि वोली- बन्दरकोट – नौलापर मोटर मार्ग के किमी0 15 से 19 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण कार्य (मुख्य जिला मार्ग) के साथ-साथ 30 लाख की लागत से बने ग्राम पंचायत डुमैला मल्ला, सुकई कोलरी में पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया।

क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट महाराज ने 34.77 लाख की लागत की ग्राम रगड़ीगाड तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 30.35 लाख की भरोली से मैठाना मोटर मार्ग के मरम्मत का कार्य, 73.60 लाख की लागत के बेदीखाल से चोरखिण्डा मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य, 73.40 लाख की धनराशि से बनने वाले ग्राम स्यूंसी होते हुये ग्राम आमकुलाऊ तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 237.17 लाख की लागत के कोलरी से तलाई मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य, 139.36 लाख से होने वाले जामरी-तलाई-खटलगढ़-महादेव मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य, 11 लाख की धनराशि से स्यूंसी आमकुलाऊं मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य, 133.17 लाख से बीरोंखाल से डुमैला तल्ला-भमरईखाल-पखोली- दुनाव मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, 72.31 लाख से होने वाले मैठाणा से घनस्याली मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, 64.23 लाख की धनराशि से नार्बाड वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बीरोंखाल के ग्राम सीली मल्ली में चैक डैम निर्माण कार्य, 135.58 लाख की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कलस्टर धोबीघाट एवं सेरा में सामुहिक सिंचाई योजनाओं, 77.08 लाख की ग्राम डांगू तल्ला में लिफ्ट सिंचाई योजना और 150 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत काण्डामल्ला, तलाई, नानस्यू, नौगांव, चन्दोली, देवकाण्डाई, बमराडी, कुणजोली, बयेडा, सिन्दूडी बडी, कमलिया, कोटा, डमलोट, बूडाकोटा, बन्दरकोट में बनने वाले पंचायत भवनों शिलान्यास करने के अलावा विकासखण्ड बीरोंखाल के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों बंगार, ककरोड़ा, काण्डा तल्ला, तलाई, वापता, कदोला, सैंधार, लोदली, सीली मल्ली, नऊ, नागणी, तिमलाखोली, बंदरकोट, मंगरौ, डुमैला मल्ला, गुडिण्डा, रगड़ीगाड़, रिखाड़, विरगणा कुल 19 ग्राम पंचायतों में 9.50 लाख की लागत के कम्प्यूटर वितरण किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ युवा भाजपा नेता सुयश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष मैत्री प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य शांति देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, ध्यान पाल गुसाई, यशपाल गोरला, पातीराम भारती, सत्येंद्र, राजे सिंह, दीप्ति प्रकाश, संध्या देवी, नरेंद्र, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top