Breaking News
सीएम की प्रेरणा से आखिर डीएम जिले में ले ही आए आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, आपदा परिचालन केन्द्र में किया परीक्षण
सीएम धामी ने हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025 को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पेट में गैस क्यों बनती है? आइये जानते हैं इसके कारण और असरदार समाधान
IMA से 419 कैडेट्स हुए भारतीय सेना में शामिल
चारधाम यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘हाउसफुल 5’ की रफ्तार, जानिए फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन
प्रदेश के लिए मेडल जीतते ही नौकरी तैयार मिलेगी- रेखा आर्या
भू-कानून उल्लंघन पर जिला प्रशासन की सख्ती, अब तक 900 बीघा जमीन सरकार में निहित
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने सीएम धामी से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून एयरपोर्ट के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 26 फ्लाइट संचालित करने की दी अनुमति 

देहरादून। जौलीग्रांट में स्थित देहरादून एयरपोर्ट के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 26 फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दी गई है। देहरादून एयरपोर्ट पर 26 मार्च से लागू समर शेड्यूल में कोलकाता, गोवा और जम्मू को भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा।

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों के समय में बदलाव किया है। वहीं नए शहरों को जोड़ते हुए अपनी फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई है। इससे प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन में भी वृद्धि होगी। नए समर शेड्यूल में कोलकाता और जम्मू की फ्लाइट को फिर से शुरू किया जा रहा है। वहीं गोवा के लिए पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जा रही है।

आगामी दिनों में रिजनल कनेक्टिविटी के तरह देहरादून एयरपोर्ट से पंतनगर व पिथौरागढ़ की बंद पड़ी फ्लाइटों के भी दोबारा शुरू होने की संभावनाएं हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कोलकाता और जम्मू के लिए बंद पड़ी फ्लाइटों को 26 मार्च से फिर से शुरू किया जा रहा है। वहीं गोवा के लिए भी 25 मार्च से नई फ्लाइट को शुरू किया जा रहा है।

एयरपोर्ट के लिए जारी नए समर शेड्यूल में विमानन कंपनी इंडिगो की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली की चार, अहमदाबाद की एक, प्रयागराज दो, हैदराबाद दो, पुणे एक, जयपुर दो, कोलकाता एक, लखनऊ एक, बंगलुरू एक, मुंबई एक और गोवा की एक फ्लाइट शामिल है। नए समर शेड्यूल में इंडिगो की कुल 17 फ्लाइट शामिल हैं। अकासा एयर की देहरादून एयरपोर्ट पर बंगलुरू और हैदराबाद को एक-एक फ्लाइट कुल दो, एलाइंस एयर की दिल्ली की दो, प्रयागराज की एक, लखनऊ की एक, जम्मू की एक कुल पांच फ्लाइटें हैं। विस्तारा की दिल्ली और मुंबई की एक-एक फ्लाइट कुल दो, और गो फर्स्ट की कुल एक मुंबई की फ्लाइट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top