Breaking News
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट
अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल- रेखा आर्या
टिहरी जलाशय से प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए हो रही है पर्याप्त जल की आपूर्ति- महाराज
आशीष ध्यानी बने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, कहा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना प्राथमिकता
मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्थुन्नम’, अब तक एक लाख से ज्यादा टिकट की हो चुकी है बुकिंग
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश 
प्रदेश की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक रूप से करें खिलाड़ियों का स्वागत- सीएम धामी 
निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने लॉरेन पॉवेल जॉब्स को अपनी शिष्य के रूप में किया स्वीकार 
पर्यटन में नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा उत्तराखंड

माता वैष्णो देवी परिसर में हुई बर्फबारी से भक्तों का और बढ़ा उत्साह, मन की दोहरी मुराद हुई पूरी

जम्मू- कश्मीर।  माता वैष्णो देवी परिसर में हुई बर्फबारी से भक्तों का उत्साह और बढ़ गया है। बर्फबारी को देखकर भक्तों के चेहरे खिल उठे हैं। उनके मन की दोहरी मुराद पूरी हो गई है। शनिवार को मौसम साफ होने से भवन की तरफ जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। बैटरी कार और रोपवे सेवा लगातार जारी है। शुक्रवार को बारिश व हिमपात से लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। इस बीच कटड़ा व सांझी छत के बीच चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा धुंध व बारिश के कारण प्रभावित रही। हालांकि, बैटरी कार सेवा जारी रहने से भक्तों को राहत मिली। इसके अलावा भवन सहित त्रिकुटा पर्वत पर हिमपात ने ठंड काफी बढ़ा दी है।

लेकिन भक्तों का जोश भी सर्दी के हिसाब से ही बढ़ रहा है। बर्फ देखकर भी भक्त उत्साहित हो रहे हैं। भवन से मिली जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी के दरबार में चार से पांच इंच तक हिमपात हुआ है। वहीं, त्रिकुटा पर्वत की ऊंची चोटियों पर एक फुट तक बर्फबारी हुई। इस मौसम का भक्त भरपूर लुत्फ ले रहे हैं। बर्फबारी उन्हें खासी उत्साहित कर रही है। गाजियाबाद से माता के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु मोहन यादव, रमेश कुमार, सुनीता यादव, अनामिका, आदि ने कहा कि भवन में हिमपात होता देख वह काफी जोश से भर गए थे।

उस समय ठंड भी कम लग रही थी। बाद में ठंड में इजाफा हुआ, लेकिन भवन मार्ग पर स्थानीय लोगों और श्राइन बोर्ड ने जगह-जगह आग जला रखी थी, जिससे काफी राहत मिली। उधर, पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को 15290 भक्तों ने प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन किया। शुक्रवार देर शाम तक 12500 से अधिक भक्त पंजीकरण कराकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। शुक्रवार सुबह त्रिकुट पर्वत पर बादलों ने डेरा जमा रखा था, और बारिश भी जारी थी। इसके कारण कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। वहीं, बैटरी कार सेवा दिनभर जारी रही, लेकिन बर्फबारी के कारण रोपवे सेवा प्रभावित रही। बारिश के बीच श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर भवन की ओर रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top