हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता से जुड़े समस्त पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार और आम जनमानस के बीच सेतु का कार्य किया है। सभी जनमानस की सशक्त आवाज हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सभी का योगदान सराहनीय है।
आपको बता दे कि देश में हिन्दी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई, 1826 को ही छपा था। इसलिए इस तारीख को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता (अब कोलकाता) से साप्ताहिक के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे।