Breaking News
गुलदार को जिंदा आग के हवाले करने वाले ग्राम प्रधान सहित पांच ग्रामीणों को एक साल कारावास की सजा
क्या आपका बच्चा भी लेता है रात में खर्राटे, तो कहीं ये किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, आइए जानते हैं इसके कारण
गुनगुनी धूप के साथ पर्यटन स्थलों से हिमालय का दीदार कर रहे पर्यटक
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने ईएफसी में विभिन्न प्रस्तावों को दिया अनुमोदन
मुख्यमंत्री धामी ने वर्तमान सरकार के तीन साल पूरे होने पर दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारम्भ
मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी किए चार करोड़ 96 लाख 38 हजार
दिल्ली में सीएम धामी ने कहा, लापरवाह अधिकारियों को जारी करें नोटिस 
ईट राइट इंडिया अभियान की पृष्ठभूमि में नए सिरे से कवायद

घर का सोफा हो गया है गंदा? तो बिना वैक्यूम क्लीनर ऐसे कर लें साफ, आ जाएगी नए जैसी चमक

आजकल अधिकतर घरों में सोफा सेट रखा जाता है। क्योंकि ये न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि घर का लुक भी बदल डालते हैं। हालांकि जब ये गंदे हो जाते हैं तो इन्हें घर में रखने में शर्म आने लगती है। कुछ लोग सोफे की गंदगी को छिपाने के लिए चादर का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपका सोफा फिर से नया जैसा हो सकता है, वो भी घरेलू चीजों की मदद से, तो शायद आप चौंक जाएंगे। लेकिन यह सच हो सकता है। क्योंकि हमारे पास एक ऐसा नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोफे को फिर से नए जैसा बना पाएंगे।

आजकल ज्यादातर घरों में फैब्रिक वाले सोफे का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्योंकि ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं और कमरें को भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। बैठने में भी आरामदायक होते हैं। हालांकि इनकी सफाई करना एक टेढ़ी खीर होता है। अगर आपके पास भी फैब्रिक वाला सोफा है, जिसपर गंदगी जमी हुई है तो चिंता न करें। बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें।

साबुन से बनाएं घोल
फैब्रिक वाले सोफे की सफाई के लिए आपको सबसे पहले नहाने वाले साबुन का कम से कम 5 चम्मच चूरा लेना होगा। इसके बाद आपको एक कप में गर्म पानी लेना होगा और उसमें साबुन का चूरन डालना होगा। साबुन का चूरन मिलाने के बाद इसे मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इस घोल में दो चम्मच अनोनिया या फिर सुहागा डालें। ये सब हो जाने के बाद घोल को ठंडा कर लें। फिर इस घोल में स्पंज या किसी कपड़े को डालकर भिगोएं और इससे गंदे सोफे को साफ कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top