डोईवाला। आगामी समर सीजन में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती है। देहरादून एयरपोर्ट पर अपनी नियमित फ्लाइट संचालित कर रही इंडिगो कंपनी देहरादून व गोवा के बीच अपनी नई फ्लाइट संचालित करने की योजना पर कार्य कर रही है। डीजीसीए व संबंधित विभागों से अनुमति मिलने पर देहरादून से गोवा की बीच सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी।
ये पहला मौका होगा जब देहरादून एयरपोर्ट से गोवा को सीधी उड़ान शुरू की जाएगी। इसके लिए इंडिगो कंपनी ने अनुमति मांगी है। और संभावना है कि आगामी समर सीजन अप्रैल से देहरादून-गोवा के बीच फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद प्रदेश के हवाई पैसेंजर सीधी उड़ान से गोवा जा सकेंगे। वहीं गोवा के हवाई यात्री चार धाम यात्रा व अन्य कार्यो से इस फ्लाइट से उत्तराखंड आ सकेंगे। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार आगामी समीर सीजन अप्रैल से देहरादून-गोवा के बीच सीधी फ्लाइट संचालित की जाएगी।