Breaking News
इन आदतों से पड़ता है सेहत पर बुरा असर, सेहतमंद रहने के लिए अपनी दिनचर्या में करें सुधार
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 
निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज की उपस्थिति में मुकेश अंबानी ने की मां गंगा की पूजा अर्चना
सूबे में सरकार ने घोषित किये 13 आदर्श संस्कृत ग्राम
गोल्डन कार्ड सुविधा बंद: जनता के स्वास्थ्य अधिकारों पर संकट गहराया
मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी झील कोटी कॉलोनी में क्याकिंग -कैनोइंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री की वर्षा जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने की बड़ी पहल है वाटशेड यात्रा- महाराज
क्या आप भी अक्सर दांतों में दर्द और सड़न से रहते हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पा सकते हैं आराम 
सीएम धामी ने खटीमा में किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ

जाखन भी बना ट्रैफिक जाम का हब

यातायात कर्मियों को फोन सुनने से फुर्सत नहीं

देहरादून। दून का राजपुर रोड स्थित जाखन भी अब जाम का हब बनता जा रहा हैं। वहीं यातायात सुधारने के लिए लगाये गये पुलिस कर्मियों को फोन पर बात करने से ही फुर्सत नहीं मिलती तो वह जाम क्या खुलवायेंगे?
राजधानी बनने के बाद से दून में यातायात आम जनता व पुलिस के लिए सिरदर्द बनता गया। आये दिन दून की सडकों पर जाम का नजारा देखने को मिलता है। जो भी पुलिस अधिकारी दून की कमान सम्भालता है, उसका पहला टारर्गेट यातायात ही होता है। जिसके लिए वह नये प्रयोग करता है लेकिन जाम है कि वह मानने को तैयार नहीं होता। जिसके बाद कुछ समय तक तो अधिकारी यहां पर प्रयोग करते हैं उसके बाद वह भी इस जाम को अपने हाल पर छोडकर चुप्पी साधकर बैठ जाते हैं।


घंटाघर चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, सर्वे चौक आदि स्थानों पर जाम लगना आम बात हो ही गयी है लेकिन अब एक नया स्थान भी सामने आ गया है। राजपुर रोड पर मसूरी जाने वाले रास्ते जाखन भी अब जाम का हब बनता जा रहा है। अब वहां पर आये दिन जाम लगना आम बात हो गया है। यह वह रास्ता है जहां से पचास गांवों के लोग वहां से गुजरते हैं। जोहडी मार्ग से जहां पचास गांव जुडते हैं तो वहीे दून विहार, जाखन गांव के लोग भी वहीं से गुजरते हैं। एक तो जाम की वजह बडे व छोटे वाहन हैं तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर लगने वाली फड भी जाम का एक कारण हैं। पुलिस अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी यहां से फड नहीं हटाये गये। इसमें कुछ हद तक जाखन पुलिस चौकी भी जिम्मेदार मानी जा सकती है। वहीं आये दिन जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने वहां पर सिपाहियों की डयूटी लगानी शुरू कर दी। लेकिन यह क्या वहां पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फोन पर बातें करने से फुर्सत मिले तो वह जाम खुलवायें। वह भी एक तरफ खडे होकर फोन पर बतियाने के अलावा उनके पास कोई और काम हो यह दिखायी नहीं देता। अब तो जैसे शहर के जाम को भगवान भरोसे छोड अधिकारी शांत बैठ गये हैं उसी तरह जाखन के जाम को भी भगवान भरोसे ही छोडकर वहां के निवासियों को शांत बैठना ही पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top