जम्मू। पुलिस ने त्रिकुटा नगर इलाके में करोड़ों के नकली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए चार कश्मीर तथा एक दिल्ली का रहने वाला है। एडीजी मुकेश सिंह और एसएसपी की निगरानी की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी बठिंडी इलाके में एक किराए के कमरे पर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि 2.5करोड़ के नकली नोट मिले हैं।
इसमें से पांच लाख के नोट असली हैं। पुलिस की विशेष टीम पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार इन लोगों का मकसद क्या था।