मसूरी। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की हालत बुरी बनी हुई हैं। कहीं सड़कों पर पानी भरा हुआ है, तो कहीं सड़कों पर बने हुए गढ्ढों की वजह से गाड़ियां फंसी हुई है। जगह- जगह कीचड़ ही कीचड़ देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा मसूरी में भी देखने को मिला है, यहां जगह-जगह गड्ढे वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों के लिए भी मुसीबत बन गए हैं। सड़कों पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नही है। बारिश से नगर की सड़कें बदहाल हो गई हैं। मालरोड समेत कई संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गए है।
जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि वाहन चालकों के लिए यह एक बड़ी समस्या के रुप में उभर कर सामने आया है। सड़कों पर गढ्ढे होने की वजह से उनमें पानी भर गया है, जिसके चलते वाहन चालकों को सड़क पर बने गड्ढे दिख नहीं रहे है, और वाहन उन गड्ढों में जाकर फंस जा रहे है। ऐसे में वाहनों का सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। सड़कों पर हो रही इस बदहाली की ओर कौन ध्यान दें? इन सबका जिम्मेदार कौन ?