मलेशिया। मलेशिया प्रवास के दौरान आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और मलेशिया सरकार के पर्यटन मंत्री शिव कुमार ने निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज का प्रधानमंत्री आवास में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिवादन किया।
पूज्य आचार्य ने भी प्रधानमंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिवादन स्वीकार किया।
पूज्य आचार्य और प्रधानमंत्री के बीच भारत और मलेशिया से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ अन्यान्य विषयों पर गहन चर्चा हुई।
पूज्य आचार्य ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2025 प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के विशेष आमंत्रण देते हुए महाकुम्भ में आने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए महाकुम्भ में आने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान किया।