हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गरीब की पीड़ा वहीं समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो। आज गरीबों के सपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरस्थ नेतृत्व में संपन्न हो रहे है। लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। इस चुनाव में देवतुल्य जनता माफियाराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को फिर से नकारने का मन बना चुकी है।
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बताया कि प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में मात्र 18 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत चारों धामों के साथ ही यात्रा मार्गों से लगे विश्राम स्थलों की धारण क्षमता का आकलन भी किया जा रहा है। सुगम और सुरक्षित यात्रा हेतु यात्रियों का फीडबैक लेने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण और उच्चस्तरीय बैठक भी की जा रही हैं।