हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा कि तंबाकू का सेवन समाज के लिए अभिशाप है। हर साल बड़ी संख्या में लोग तंबाकू के सेवन से काल के ग्रास में समा जाते हैं। हमारी सरकार नशा मुक्त उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए संकल्पित है, जिसमें आप समस्त प्रदेशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। आइए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हम सभी तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके पीछे वजह थी कि उस समय अन्य किसी बीमारी की तुलना में तंबाकू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा था। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में बताना और उसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसके जरिए लोगों इसके खतरों को समझ सकें।