देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विभिन्न राज्यों में प्रवासी उत्तराखंडियों का पीएम मोदी को भरपूर समर्थन है। विभिन्न प्रदेशों में चुनाव प्रचार में गई टीमों का फीड बैक यह बताता है। साथ ही कहा कि धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पड़ोसी राज्यों में भाजपा की लहर को सुनामी में परिवर्तित कर रहे हैं।
दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, यूपी और पंजाब में भाजपा सभी सीटें जीतने जा रही हैं। देश सहित इन चारों राज्यों में भी जनता ने मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया हुआ है, जिसमें वहां रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों की भूमिका भी बेहद अहम होने जा रही है।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि देवभूमि के लोग राष्ट्रवादी सोच और सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वे जहां भी रहते हैं हमेशा इन विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसार करने वाली भाजपा को अपना आशीर्वाद देते आए हैं। पीएम मोदी के प्रति प्यार और भाजपा विचारधारा पर विश्वास के साथ धामी सरकार की उपलब्धियों भी वहां मिलने वाली जीत को अधिक शानदार बना रही हैं।