कराची। पाकिस्तान के कराची में फ्री का राशन लेने को लेकर एक बार फिर भगदड़ की खबर सामने आई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घटना कराची के नौरस चौराहे में मौजूद कारखाने की बताई जा रही है।
पाकिस्तान में गेहूं का आटा अपने रेकॉर्ड दाम पर है। आम गरीब जनता की पहुंच से ये बाहर हो चुका है। फिर भी रमजान के महीने में कोई भूखा न रहे, इसके लिए कई संस्थाएं मुफ्त राशन बांटने का काम कर रही हैं। कराची में शुक्रवार को भी राशन बांटा जा रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। आटे की बोरियां कम थी वहीं उसे लेने वाले बड़ी संख्या में थे। हर व्यक्ति अपने लिए एक बोरी चाहता था, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए। लोग बिना देखे इनके ऊपर से गुजरते रहे, जिस वजह से 3 बच्चे और 8 महिलाओं की मौत हुई है।