हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक बार फिर जनता है तैयार, चुनने को मोदी सरकार। साथ ही बताया कि भगवान जगन्नाथ की पावन भूमि उड़ीसा आगमन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। यहां पर लोगों ने पीएम मोदी के साथ ही भारत माता की जयकारों से पूरे इलाके को गूंजयमान कर दिया। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पूरे देश के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। लोगों का समर्थन मोदी के साथ है।
और बताय कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। G 20, चंद्रयान सफलता, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से भारत का मान बढ़ा है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा हवाई अड्डे बीते 10 सालों में बने हैं। 2014 से पहले खास लोगों के लिए योजनाएं बनाई जाती थी। पर आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय के सिद्धांत पर योजना बनाई जाती हैं। मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण हेतु जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल-नल से जल, लखपति दीदी योजना, आयुष्मान योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी अन्य कई योजनाओं ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है।
आज देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है। कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, तीन तलाक को बैन कर दिया गया है, भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है।