पंजाब। वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस बीच बटाला रेलवे स्टेशन पर भगोड़े अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्ट में अमृतपाल की जानकारी देने वाले को उचित इनाम देने की बात कही गई है। इसके साथ ही सूचना देने के लिए दो मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
यह पोस्टर जीआरपी की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखे फोन नंबरों पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात भी की गई है। वहीं सरबत खालसा को देखते हुए जिला पुलिस बटाला के सभी थाना क्षेत्रों मे सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बटाला रेलवे स्टेशन की मेन एंट्री और प्लेटफार्म पर अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर जीआरपी के दो फोन नंबर 9779902151, 8288075736 दिए गए हैं। पोस्ट पर लिखा गया है कि वांछित अमृतपाल की सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।