Breaking News
धार्मिक स्थलों या तीर्थस्थलों के संबंध में कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा- सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति – मुख्यमंत्री धामी 
दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, 2100 रुपये की दी जाएगी वित्तीय सहायता
परिवहन निगम खरीदेगा 100 नई बसें, ऋण का ब्याज देगी सरकार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य रामदेव सभागार का किया उद्घाटन 
अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट का लिया अपडेट
अंकुरित गेहूं का सेवन सेहत के लिए होता है फायदेमंद, इससे बनाएं ये 5 पौष्टिक व्यंजन

कानपुर में अनियंत्रित लोडर पलटने से दो किशोरों की मौत, आठ घायल

कानपुर। घाटमपुर से बारात कर शिवली जा रहा डीजे व रोड लाइट में काम करने वाले बच्चों से भरा लोडर कानपुर नगर के तेजपुर गांव के पास नाला मोड़ पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर लोडर पलट गया। जिससे चालक,दो युवक व सात बालक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दो किशोर की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिवली कोतवाली क्षेत्र के डब्बा निवादा गांव से बुधवार की रात बारात कानपुर नगर के घाटमपुर गई थी। बारात में  शिवली के डीजे एवं रोड लाइट की बुकिंग थी। जिस पर संचालक आनंद कश्यप अपने लोडर से अधिकांश दस से सोलह वर्ष के बच्चों को रोड लाइट में काम करने के लिए साथ लेकर ले गया था। देर रात बारात में शामिल होने के बाद आनंद लोडर में बच्चों को बैठाकर वापस शिवली जा रहा था।

तभी घाटमपुर-गजनेर मार्ग पर तेजपुर नाला मोड़ पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक आनंद कश्यप, मुन्ना निवादा निवासी विशाल (14) पुत्र कमलेश, कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बाछीपुर निवासी अर्जुन (12 ) पुत्र तोतानाथ की हादसे में मौत हो गई। यहीं के विवेक कुमार (11) पुत्र प्रेमनाथ,रवि (11) पुत्र लल्ला नाथ,शिवली निवासी ऋतिक कश्यप (15) पुत्र आनंद कश्यप,यही के आनंद कुमार (45),रोहित (16) पुत्र शिवप्रसाद,बौरा (12) अनिल कुमार व शिवली क्षेत्र के औनहां निवासी बीरेंद्र कुमार (18) पुत्र नयन नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गजनेर थाना पुलिस ने सभी को सीएचसी गजनेर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विशाल व अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में दो किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर ऋतिक कश्यप, विवेक कुमार व वीरेंद्र कुमार को जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर किया गया। गजनेर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना कानपुर नगर क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंचकर लोडर पलटने में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया। जहां दो किशोर की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top