Breaking News
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट
अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल- रेखा आर्या
टिहरी जलाशय से प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए हो रही है पर्याप्त जल की आपूर्ति- महाराज
आशीष ध्यानी बने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, कहा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना प्राथमिकता
मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्थुन्नम’, अब तक एक लाख से ज्यादा टिकट की हो चुकी है बुकिंग
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश 
प्रदेश की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक रूप से करें खिलाड़ियों का स्वागत- सीएम धामी 
निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने लॉरेन पॉवेल जॉब्स को अपनी शिष्य के रूप में किया स्वीकार 
पर्यटन में नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा उत्तराखंड

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, राज्य के सात जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल। प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। ऊंची चोटियों समेत लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है। प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, राज्य के सात जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 11 से 13 जनवरी तक अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस दौरान निचले व मैदानी भागों में बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 12 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर  जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सिरमौर के कुछ भागों में भी अलर्ट जारी हुआ है। 10 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 14 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, आज भी शिमला समेत अन्य भागों में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। बर्फबारी शुरू होते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन की ओर से पर्यटकों को खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें व जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.3, सुंदरनगर 6.1, भुंतर 6.0, कल्पा 2.0, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.0, नाहन 7.3, केलांग माइनस 1.8, पालमपुर 10.0, सोलन 6.0, मनाली 6.0, कांगड़ा 8.9, मंडी 6.1, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 7.7, चंबा 8.7, डलहौजी 9.0, जुब्बड़हट्टी 10.4, कुफरी 8.7, कुकुमसेरी 0.3 , नारकंडा 6.0, कसौली 12.5, रिकांगपिओ 5.5, सेऊबाग 6.5, धौलाकुआं 6.5, बरठीं 6.8, पांवटा साहिब 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top