Breaking News
क्या आप भी रहते हैं मुंह के छालों से परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पा सकते हैं आराम 
कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों का किया उत्पीड़न तो होगी कड़ी कार्रवाई- कुसुम कण्डवाल
आईपीएल 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी
मुख्यमंत्री धामी ने इण्डो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला तथा पर्यटन महोत्सव में किया प्रतिभाग
विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का बड़े स्तर पर किया जाए आयोजन- मुख्यमंत्री धामी 
सूबे में नैक ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगे उच्च शिक्षण संस्थान
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई – गृह मंत्री अमित शाह
चिलचिलाती धूप अब नहीं हो पा रही सहन, लोग लेने लगे पंखे और कूलर का सहारा 
जाति, जन्म स्थान और निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का कार्य कर रही संतोष भंडारी

कर्नाटक में भाजपा जल्दी में नहीं है

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी अभी उम्मीदवारों की घोषणा करने नहीं जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अप्रैल को आएगी। ध्यान रहे 13 अप्रैल को ही अधिसूचना जारी होगी और उसी दिन से नामांकन शुरू होगा। उससे पहले रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों का फैसला होगा। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत का दौरा करके लौटेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया है कि पार्टी ने हर सीट पर तीन तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा।

ध्यान रहे भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने 166 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहले 124 और फिर 42 उम्मीदवारों की घोषणा हुई। अब उसे सिर्फ 58 उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। भाजपा हमेशा समय से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करती रही है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम आखिरी वक्त तक अटके रहते हैं। इस बार भाजपा देरी कर रही है तो उसका कारण यह है कि पार्टी को भगदड़ मचने का अंदेशा है। कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में भाजपा छोडऩे वाले दो विधायकों को टिकट दी है। तभी भाजपा को लग रहा है कि वह जिन विधायकों की टिकट काटेगी उनको कांग्रेस से टिकट मिल सकती है। पहले से ही भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में है। इस भगदड़ को टालने के लिए भाजपा टिकट की घोषणा में देरी कर रही है। बताया जा रहा है कि कम से कम एक दर्जन भाजपा विधायकों की टिकट कट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top