Breaking News
धार्मिक स्थलों या तीर्थस्थलों के संबंध में कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा- सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति – मुख्यमंत्री धामी 
दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, 2100 रुपये की दी जाएगी वित्तीय सहायता
परिवहन निगम खरीदेगा 100 नई बसें, ऋण का ब्याज देगी सरकार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य रामदेव सभागार का किया उद्घाटन 
अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट का लिया अपडेट
अंकुरित गेहूं का सेवन सेहत के लिए होता है फायदेमंद, इससे बनाएं ये 5 पौष्टिक व्यंजन

फिल्मों के खलनायक गुलशन ग्रोवर ने जीता दूनवासियों का दिल

50 लोगों को दिए गए गोल्डन गिल्ड अवार्ड 2023

हीलिंग ऊर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेज द्वारा किया गया भव्य आयोजन

बॉलीवुड सेलिब्रिटी गुलशन ग्रोवर ने दिए गोल्डन गिल्ड अवार्ड 2023

फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने हरलीन कौर को बताया महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

देहरादून। बॉलीवुड के खलनायक गुलशन ग्रोवर ने आज दूनवासियों का दिल जीत लिया। भाऊवाला के एक रिजार्ट में आयोजित समारोह में उन्होंने अपने कई फिल्मी डायलाग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को गोल्डन गिल्ड अवार्ड 2023 दिये। इस कार्यक्रम का आयोजन हीलिंग ऊर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ कास्मिक साइंस की संस्थापक हरलीन कौर ने किया। फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने अपने वीडियो संदेश में हरलीन कौर की सराहना की और उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की संस्थापक हरलीन कौर ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

गोल्डन गिल्ड अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2023 के नाम से भव्य अवार्ड शो का आयोजन आज देहरादून के अतुल्यम रिसोर्ट भाऊवाला में किया गया। यह शो हीलिंग ऊर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेज देहरादून द्वारा आयोजित किया गया था और प्राइड हेल्थ एंड वेलनेस सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा समर्थित था। प्राइड की अध्यक्ष डॉ हरलीन कौर ने प्रेस को बताया कि पुरस्कार समर्पण प्रेरणा और पुरस्कार पाने वाले के लिए गर्व का प्रतीक हैं। जिन लोगों को सम्मानित किया जाता है, उनके खुश चेहरों और अंत में खुश परिवारों को देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। और अपनी प्रतिभा को पहचानना एक सम्मान है।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ डॉ. एच.एस. रावत (धर्मगुरु), डॉ. हरलीन कौर (प्रेसीडेंट प्राइड), सुखराम (विधायक पांवटा साहिब), प्रीति गुप्ता (निदेशक एचआईडीएस), जीएस चीमा (एसडीएम पांवटा साहिब), एसएचओ पांवटा साहिब और निर्मल कौर (प्रेसीडेंट एमसी पांवटा)। तत्पश्चात राइजिंग स्टार संस्थान देहरादून के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की गई। इन छात्रों ने अपने शिक्षक गुलाल शर्मा के मार्गदर्शन में समारोह के दौरान कई अन्य प्रस्तुतियां दीं।

इन्हे मिला साल 2023 का गोल्डन गिल्ड अवार्ड्स
साल 2023 के गोल्डन गिल्ड पुरस्कार एक जूरी द्वारा जांच और चयन के बाद कई श्रेणियों में दिए गए। डॉक्टर, ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, फैशन हाउस, संगीत, सामाजिक कार्यकर्ता, मेकअप आर्टिस्ट, मीडिया, पत्रकार, शिक्षाविद्, उद्यमी और कई अन्य श्रेणियों में पूरे भारत के लगभग 50 पुरस्कार विजेताओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार बॉलीवुड सेलिब्रिटी गुलशन ग्रोवर, डॉ हरलीन कौर (सेलिब्रिटी टैरो रीडर) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सौंपे गए।

ये थे राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गुनमीत बिंद्रा, श्रवण वर्मा अतुल्यम्म रिज़ॉर्ट, सुमित रंजन ज्योतिषी, माधवी कोलेकर टैरो रीडर, प्रीति साइकिक रीडर, अंबुज टैरो रीडर, सोनम सिंह और श्रिया पांडे टैरो रीडर, मुकेश गुलाटी और पवन कुमार यादव एंटरप्रेन्योर, वैखोम रोशनी देवी, विप्लव प्रशांत कराटे ब्लैक बेल्ट, सुमन गुलिया, रितु तिवारी, सिमरन मल्होत्रा, परमजीत कौर, हरविंदर कौर, आशु निज़ाम, सौम्या करुणाकरण, नंदिता शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा सेलिब्रिटी कवि, रंजन तोमर आरटीआई कार्यकर्ता, अनुप्रिया गुप्ता आरोग्यकर्मी, सुनिष्ठा सिंह जीवन कोच, रंजन सोनी, नवजोत कौर, नर्तकी गुलाल शर्मा, दविंदर साहनी शिक्षाविद, यथार्थ गुप्ता, योगेश सपरा फैशन, जसविंदर सिंह (अध्यक्ष पुरस्कार विजेता) डॉ. जगविंदर सिंह और रोमा पेरिवाल अंकशास्त्री, शिवानी प्रजापति मेकअप आर्टिस्ट, निखिल कपिल फोटोग्राफर, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. चिकित्सक वर्ग में मंजीत कौर व डॉ जसलीन, जगमोहन सिंह महाजन शिक्षाविद, आचार्य सुशांत राज, आचार्य बृजभूषण, कृष्णा वर्मा, नदीम, विपनजोत सहदेवा, आचार्य पीपीएस राणा, शशांक गोयल (चार्टर्ड अकाउंटेंट), शहजादा फैशन डिजाइनर, जीशान, विशाल बंसल सामाजिक कार्यकर्ता , प्रगति कंटेंट राइटर और योगेश सोनी पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top