जम्मू- कश्मीर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवखोड़ी धाम के आधार शिविर रनसु में तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार को शुभांरभ हुआ। जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार, जिला उपायुक्त रियासी बबिला रकवाल, एसएसपी रियासी अमित गुप्ता और अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मेले का आगाज हुआ।
इस दौरान दर्शनी ड्योढ़ी तक एक शोभा यात्रा को निकाली गई, जिसमें भगवान शिव की मनमोहक झांकियों को पेश किया गया। भगवान भोलेनाथ की बरात को उन के गणों साथ निकाली गई। दर्शनी ड्योढ़ी के पास विशेष पूजा कर यात्रा की शुरुआत करवाई गई।
पर्यटन विभाग की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में रखा गया, जिसमें स्थानीय व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सरकारी योजनाएं बताने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों की तरफ से स्टाल लगाए गए थे। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई खलल नहीं आने पाए, इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रखे गए थे।