Breaking News
हालात से तंग आकर मजदूर ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम 
राज्य ने कई पुराने मिथकों को तोड़ते हुए किए कई ऐतिहासिक कार्य – मुख्यमंत्री धामी 
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
विपक्ष नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर एक बार फिर रेखा सरकार पर साधा निशाना 
तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ की रिलीज डेट का हुआ एलान, 17 अप्रैल को देगी सिनेमाघरों में दस्तक 
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका 
क्या आप भी रहते हैं मुंह के छालों से परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पा सकते हैं आराम 
कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों का किया उत्पीड़न तो होगी कड़ी कार्रवाई- कुसुम कण्डवाल
आईपीएल 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी

कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में हुई गोलीबारी, नौ लोग घायल

सैन फ्रांसिस्को। कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में फिर से गोलीबारी हुई। दरअसलसैन फ्रांसिस्को के मिशन डिस्ट्रिक्ट में शुक्रवार रात मास शूटिंग हुई। इस दौरान कई लोगों को गोली लग गई। हालांकि, इस शूटिंग में किसी की मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे नें नौ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि गोलीबारी में 9 लोग घायल हुए हैं औप उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों की एहतियात बरतनी चाहिए। शहर के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने ट्वीट जारी कर लोगों से 24वीं स्ट्रीट और ट्रीट एवेन्यू के क्षेत्र से बचने के लिए कहा था। KPIX-TV ने बताया कि पुलिस को गोलीबारी की सूचना रात 9 बजे मिली थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हालांकि, अभी इस हादसे के बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में गोलीबारी की यह कोई पहली घटना नहीं है। 4 मई को कैलिफोर्निया के सनीवेल शहर में गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीबीएस न्यूज ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना रविवार को हुई, जब संदिग्ध ने एक परिवार की कार में गोली मार दी। पुलिस ने तीन बच्चों सहित चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top