नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज से खेला जाएगा। दोनों टीमें त्रिनिदाद के क्विंस पार्क ओवल में आमने-सामने होंगी। भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 141 रन से जीता था। वह त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज का सीरीज में सफाया करने उतरेगा। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी।
वैसे भी यह टेस्ट खास है। दोनों टीमों के बीच यह सौवां टेस्ट मैच होगा। रोहित शर्मा को उम्मीद है इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज उन्हें टक्कर देगी। भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30 में वेस्टइंडीज को और 23 में भारत को जीत हासिल हुई है। 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन बीते 21 वर्षों से वेस्टइंडीज ने भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस दौरान दोनों टीमों ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें भारत को 15 में जीत हासिल हुई है। नौ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।