Breaking News
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट ने मारी बाजी, 6015 वोटों की बढ़त से दर्ज की जीत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परिवार संग किये नीब करौरी बाबा के दर्शन , कहा- बाबा के दर्शन कर मिली शांति 
उत्तराखंड परिवहन निगम को मिलेंगी 130 रोडवेज बसें, पर्वतीय मार्गों पर सफर होगा सुखद 
फुटपाथ घेरकर सामान सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान 
जल स्रोतों में जल उपलब्धता के लिए “स्प्रिंगशैड मैनेजमेन्ट प्लान” के तहत होगा कार्य- महाराज
कांग्रेस 23 अक्टूबर से शुरू करेगी दिल्ली जोड़ो यात्रा, इन मुद्दों पर दिया जायेगा जोर
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लागू हो सकता है यूसीसी, नियमों को दिया गया अंतिम रूप
शनाया कपूर इस फिल्म से रख रहीं बॉलीवुड में कदम, विक्रांत मैसी के साथ जमेगी जोड़ी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप भी ट्राई करें फेस शीट मास्क, जाने इसके फायदे

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लडक़ा और लडक़ी दोनों ही कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चमकदार चेहरा पाने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की भी मदद लेते हैं।

चेहरे को बनाएं खूबसूरत और चमकदार
क्या आप जानते हैं फेस शीट मास्क का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं. अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको फेस शीट मास्क के फायदे बताएंगे. आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।

फेस शीट मास्क के फायदे
फेस शीट मास्क इन दिनों एक लोकप्रिय चीज बन गई है. अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल कर अपने चेहरे को चमकदार बना रहे हैं. फेस शीट मास्क एक पतली कपड़े जैसी धातु होती है, जो चेहरे के आकार की तरह दिखाई देती है।

डेड स्किन को हटाने में मददगार
इस सीट को एसेंस में डुबोया जाता है, जो त्वचा को पोषण देने वाले तत्वों से भरपूर होता है. आप इस सीट का अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं.  फेस शीट मास्क त्वचा को गहराई से पोषण देता है और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

स्किन को हाइड्रेट रखने में फायदेमंद
शीट मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने में भी काफी फायदेमंद माना गया है. इससे स्किन मुलायम और चमकदार बनती है. यही नहीं शीट मास्क त्वचा को शांत करता है, सूजन को कम करता है, स्किन को तरोताजा रखता है और पिंपल्स, दाग धब्बों को दूर रखता है।

फेस शीट मास्क का इस्तेमाल
फेस शीट मास्क में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन से झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.  चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं और फिर शीट मास्क को पैकेट से निकालकर अपने चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट शीट मास्क को चेहरे पर लगा रहने दे, उसके बाद चेहरे से शीट मास्क हटाकर चेहरा धो लें, फिर मॉइश्चराइजर लगा ले।

पैच टेस्ट जरूर करें
आप एक हफ्ते में दो से तीन बार अपने चेहरे पर शीट मास्क लगा सकते हैं. शीट मास्क को हमेशा साफ हाथों से लगाए. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है, इसलिए इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top