Breaking News
चौंदकोट को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग
सर्दियों में तमाम लोग नहाते हुए करते हैं ये गलती, डैंड्रफ की है सबसे बड़ी वजह
राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर लगी मुहर, 28 जनवरी 2025 से देवभूमि उत्तराखंड करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी
स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी
बाइडन बहुत कमजोर राष्ट्रपति साबित हुए
मुख्य सचिव ने जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट में स्थानीय महिलाओं को शामिल करने के दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश को मिला 76वां जिला, नाम होगा ‘महाकुंभ मेला’
मुख्यमंत्री धामी ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मेरे गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर किया लांच
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल

चारधाम यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने किया रुट प्लान का खाका तैयार, जानिए क्या है रुट प्लान

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान का खाका तैयार कर लिया है। वहीं इस बार वाहनों की निगरानी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर नंबर प्लेट रिकगनिशन (एनपीआर) और स्पीड डिटेक्टर कैमरे भी लगाए जाएंगे। ऋषिकेश और मुनि की रेती क्षेत्र में स्थापित दो कंट्रोल रूम से यातायात संचालन पर नजर रखी जाएगी। चारधाम यात्रा के दौरान वीकेंड पर यातायात का संचालन पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। हर साल यात्रा के दौरान चारधाम यात्री और पर्यटक दोनों के वाहन घंटों हाईवे और श्यामपुर बाईपास पर फंसे रहते है। कई बार तपोवन से लेकर शिवपुरी तक सड़क पर जाम लग जाता है।

इस यात्रा सीजन में तीनों जिलों (देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल) की यातायात पुलिस में आपसी समन्वय से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुनि की रेती के यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती को प्रभार सौंपा गया है। सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान वीकेंड पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव होता है। वीकेंड पर सुबह 8 से रात 10 बजे भारी वाहनों के संचालन पर रोक होगी। हरिद्वार से आने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा। बताया कि वापसी में वाहनों को ब्रह्मपुरी से डायवर्ट कर गरुणचट्टी से पशुलोक बैराज भेजा जाएगा। यहां से वाहन आगे चीला रोड से हरिद्वार या कोयलग्रांट तिराहे से देहरादून के लिए आगे जाएंगे।

बताया कि ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मणझूला के सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऋषिकेश और मुनि की रेती में कंट्रोल रूम से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। बताया कि वाहनों की निगरानी और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देवप्रयाग व कीर्तिनगर क्षेत्र में दो एनपीआर और स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे।सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि वह और टिहरी क्षेत्र के यातायात निरीक्षक, मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश के तीन यातायात उपनिरीक्षक चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा दो सिटी पेट्रोल यूनिट भी तैनात रहेंगी। बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी मांग की गई है।

यह है तैयारी

श्यामपुर और मनसा देवी फाटक पर अब तक अंडर पास या आरओबी नहीं बन पाया है। यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि वीकेंड पर मनसा देवी फाटक और श्यामपुर फाटक से पहले भारी वाहनों को रोकने की योजना बनाई गई है। बताया कि सुबह आठ से दो बजे तक श्यामपुर फाटक से बाहरी वाहनों को देहरादून की ओर डायवर्ट कर खड़ा कराया जाएगा। वहीं शाम तीन बजे से रात 10 बजे तक मनसा देवी से पहले भारी वाहनों को आईडीपीएल में निर्धारित पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।

यह होगा रूट प्लान

आने वाले वाहनों के लिए प्लान

– नेपाली फार्म- श्यामपुर चौकी- बाईपास, नटराज चौक, भद्रकाली तिराहा (यहां से वाहन गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे या बदरीनाथ हाइवे की ओर जाएंगे)

– वापसी करने वाले वाहनों के लिए प्लान

– ब्रह्मपुरी-गरुणचट्टी-नीलकंठ रोड, पशुलोक बैराज, चीला बैराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top