Breaking News
धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर
हमारे खिलाड़ियों ने बनाया राष्ट्रीय खेलों को भव्य, समापन कार्यक्रम भी होगा शानदार- रेखा आर्या
31 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’
यूसीसी में किसी को भी नहीं मिलेगी थर्ड पार्टी सूचना
प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
एसडीसी फाउंडेशन ने जारी की “मैपिंग लैंडस्लाइड एंड वल्नेरेबिलिटी जोन्स ऑन चार धाम यात्रा रूट – अ सिटिजन सेंट्रिक लेंस” रिपोर्ट
इन आदतों से पड़ता है सेहत पर बुरा असर, सेहतमंद रहने के लिए अपनी दिनचर्या में करें सुधार
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 
निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज की उपस्थिति में मुकेश अंबानी ने की मां गंगा की पूजा अर्चना

प्रदेशभर में मौसम ने बदला मिजाज, घने कोहरे के बीच तापमान में आयी गिरावट, बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, लेकिन कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे हैं। फिलहाल प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है। दिन में धूप से राहत है, लेकिन पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा दुश्वारियां बढ़ा रहा है। जिससे सुबह-शाम कंपकंपी बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन मैदानों में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। इस कारण हल्की वर्षा-बर्फबारी होने की संभावना है।

प्रदेश में जनवरी का पहला पखवाड़ा शुष्क रहने के बाद बीते कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद बढ़ी है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी बढ़ गई है। हालांकि, सुबह-शाम पाला और कोहरा जरूर परेशानी बढ़ा रहा है। जिससे सफर खतरनाक बना हुआ है।

बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाये रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहने की उम्मीद है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top