दिल्ली- एनसीआर। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वहीं संक्रमण दर भी 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 733 नए मामले सामने आए। वहीं 460 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। जबकि दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। शुक्रवार को 3678 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें 19.93 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 2331 हो गए हैं। इनमें से 1491 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 91 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से सात वेंटीलेटर पर, 54 आईसीयू में और 36 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।