Breaking News
शारदीय नवरात्र के नवम् दिवस पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन 
दांतों की बीमारी से हो सकता है कई बीमारियों का खतरा
मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएँ
उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम का जताया आभार 
शीतकाल के लिए दो नवंबर को बंद किए जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महानवमी के सुअवसर पर किया कन्या पूजन 
दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला साहित्य के क्षेत्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार 
जमीन खरीद की डिटेल सात दिन में शासन को भेजें- मुख्य सचिव
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, घरों में खाने की थाली कमजोर कर रही महंगाई 

नहीं थम रहा कर्नाटक का सियासी नाटक, टिकट न मिलने से नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छोड़ी भाजपा

कर्नाटक। चुनावी राज्य कर्नाटक में भाजपा को झटका देते हुए पार्टी एमएलसी और बेलगावी जिले के प्रभावशाली नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण संगप्पा सावड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। भाजपा ने उन्हें अठानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने से इनकार कर दिया है। उनकी जगह ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए पार्टी में आए महेश कुमातल्ली को टिकट दिया गया है।

सावड़ी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अठानी निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके लिए आलाकमान हैं और उन्हें अपने मतदाताओं के सामने झुकना होगा। उन्होंने कहा, क्या मुझे टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ेगी? मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं राजनीति और चुनाव लडऩे के बारे में अपने फैसले की घोषणा करूंगा। मैं 20 साल से भाजपा में हूं और अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे टिकट मिलने का भरोसा था। एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर कटाक्ष करते हुए कहा, बोम्मई में देश के प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं। मेरी उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।

सीएम बोम्मई एक बार कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार थे और उन्होंने (सावड़ी) अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें भाजपा में रहने के लिए मना लिया था। कांग्रेस ने दोनों सूचियों में अठानी निर्वाचन क्षेत्र के लिए टिकट की घोषणा नहीं की है। कागवाड़ा के कांग्रेस विधायक राजू कागे ने लक्ष्मण सावड़ी से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जिससे अफवाहों को बल मिला कि उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, 63 वर्षीय सावड़ी इस बात से परेशान हैं कि बेलगावी जिले में टिकट आवंटन में पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली का पलड़ा भारी रहा। सावड़ी अपने बेटे चिदानंद सावड़ी के राजनीतिक करियर को लेकर भी चिंतित हैं।
बेलागवी जिले में 18 विधानसभा क्षेत्र हैं और विकास के मुद्दे का भाजपा के प्रदर्शन पर असर पडऩे की आशंका है। सावड़ी पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुप्पा के चहेते हैं। विधानसभा सत्र के दौरान अश्लील वीडियो देखने का मामला सामने आने के बाद उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।

बाद में, पार्टी ने उन्हें 2019 में डिप्टी सीएम के पद पर नियुक्त किया जिससे विवाद खड़ा हो गया। पार्टी के भीतर ही कई सवाल खड़े हो गए क्योंकि वह विधानसभा का चुनाव हार चुके थे। जब येदियुरप्पा की जगह बोम्मई मुख्यमंत्री बने तो सावड़ी की कुर्सी चली गई। पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने धमकी दी थी कि अगर महेश कुमतल्ली को अठानी सीट से टिकट नहीं दिया गया तो वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top