Breaking News
भाजपा ने नारों को यथार्थ में बदला : रेखा आर्या
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले रूमेटाॅइड रोगी काॅर्नियल अल्सर से आंखों को कैसे बचाएं
हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हादसा: शॉर्टकट रास्ते ने ली 18 वर्षीय श्रद्धालु की जान
‘सख्ती से सेवा तक’— कांवड़ यात्रा में धामी सरकार की नीति पर श्रद्धालुओं ने लगाई मोहर
कैलाश मानसरोवर यात्रा में हादसा: पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
रावण बनकर दिल जीत रहे हैं आशुतोष राणा, बोले — ‘राम मारने नहीं, तारने आए थे
INDIA गठबंधन से AAP का अलगाव, कांग्रेस का तीखा पलटवार
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, 39 सड़कें बंद
पंचायत चुनाव में कर्मचारियों के वोट पर लगी रोक, चुनावी प्रतिशत पर असर की आशंका

भारत में आईफोन की जोरदार कमाई, एक माह में हुई 25 करोड़ रुपये की बिक्री

नई दिल्ली। आईफोन को लेकर भारतीयों में कितनी दीवानगी है, इसका उदाहरण यही है कि एपल ने भारत में मुंबई और दिल्ली में नए स्टोर लॉन्च करने के बाद जोरदार कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल इंडिया ने लॉन्च के एक माह में लगभग 25 करोड़ रुपये की बिक्री की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने स्पष्ट रूप से अपना पैसा वापस अर्जित करना शुरू कर दिया है, वहीं एपल का देश में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार न होने के बावजूद इतना बड़ा राजस्व अर्जित करना काफी सकारात्मक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई और दिल्ली दोनों एपल स्टोर्स ने देश में ग्राहकों के लिए खोले जाने के कुछ ही हफ्तों में बड़ी बिक्री की शुरुआत की है। मुंबई में स्टोर के उद्घाटन के दिन ही 10 करोड़ की बिक्री हुई थी। इन स्टोर्स की शुरुआत के कुछ सप्ताह बाद ही ये सेल्स के लिहाज से देश के बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स में शामिल हो गए हैं। एपल ने इन स्टोर्स के साथ देश में अपने बिजनेस के 15 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट कहे जाने वाले बीकेसी में कंपनी के स्टोर की शुरुआत के पहले दिन 6,000 से अधिक लोग आए थे।

आम तौर पर साल की दूसरी छमाही के दौरान एपल के बड़े लॉन्च होते हैं और जल्द ही आईफोन 15, एपल वॉच सीरीज 9 और नए मैक की घोषणा हो सकती है। इन स्टोर्स पर सभी नए मॉडल जारी हो सकते हैं। एपल स्टोर्स में निश्चित रूप से उत्पादों की एक बड़ी गुणवत्ता होगी।  एपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। कंपनी की योजना देश में आईपैड और एयरपॉड की असेंबलिंग भी शुरू करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top