Breaking News
क्या आप भी रहते हैं मुंह के छालों से परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पा सकते हैं आराम 
कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों का किया उत्पीड़न तो होगी कड़ी कार्रवाई- कुसुम कण्डवाल
आईपीएल 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी
मुख्यमंत्री धामी ने इण्डो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला तथा पर्यटन महोत्सव में किया प्रतिभाग
विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का बड़े स्तर पर किया जाए आयोजन- मुख्यमंत्री धामी 
सूबे में नैक ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगे उच्च शिक्षण संस्थान
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई – गृह मंत्री अमित शाह
चिलचिलाती धूप अब नहीं हो पा रही सहन, लोग लेने लगे पंखे और कूलर का सहारा 
जाति, जन्म स्थान और निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का कार्य कर रही संतोष भंडारी

चार धाम यात्रा पर मौसम की अपडेट, सात मई तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर बड़ा अपडेट सामने आया है। चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान 05 मई से चेतावनी जारी की गई है। यूपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, एमपी आदि राज्यों से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में दर्शन रहने वाले तीर्थ यात्रियों को सफर के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की मानें तो प्रदेश में खराब मौसम, बारिश व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला फिलहाल कुछ दिन ओर चलेगा। केदारनाथ धाम यात्रा 03 मई को स्थगित करने के बाद आज 04 मई गुरुवार को तीर्थ यात्रियों  को धाम में दर्शन करने को भेजा गया।

मौसम विभाग के अनुसार सात मई तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश, 3200 से 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिसका असर निचले इलाकों में भी पड़ेगा। हालांकि मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में व शेष जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी होगी।

सुबह के समय कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे भी जा सकता है। बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर संवेदनशील इलाकों में चट्टान गिरने, सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका है। इस वजह से पर्वतीय क्षेत्रों को यलो अलर्ट पर रखा गया है। पांच छह व सात को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। आठ व नौ को भी कमोवेश मौसम में विशेष बदलाव नहीं है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक यात्रियों को सावधानी पूर्वक अपनी यात्रा करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top